Dainik Bhaskar
ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खुले, VIDEO: 10 हजार क्यूमेक्स पानी होगा प्रवाहित, बांध के साथ पावर हाउस से भी छोड़ा का रहा पानी
ओंकारेश्वर बांध से तीसरी बार गेटों की संख्या बढ़ाकर उनकी ऊंचाई में और इजाफा किया है। इससे पहले बांध से लगातार कभी ज्यादा तो कभी कम गेटों से पानी प्रवाहित किया जा रहा था।