Dainik Bhaskar
REET लेवल-2 की 'ANSWER KEY': देखिए तीसरे शिफ्ट के पेपर का सॉल्यूशन; चौथी शिफ्ट की आंसर की भी जल्द
REET Exam 2022 Answer key, Rajasthan Latest News; राजस्थान में 24 जुलाई को REET LEVEL-2 परीक्षा (तीसरी शिफ्ट-3rd Shift) की सबसे सटीक ‘ANSWER KEY’ दैनिक भास्कर ऐप पर आज पब्लिश की जा रही है। इसमें SST और MATHS-SCIENCE सब्जेक्ट ऑप्शन सलेक्ट करने वाले दोनों तरह के कैंडिडेट्स के लिए सभी मुख्य सब्जेक्ट्स की कम्प्लीट 'आंसर-की' है।