Dainik Bhaskar
उदयपुर हत्याकांड के चश्मदीद पहली बार कैमरे पर: बोले- बचाने गए तो हम पर भी हमला किया, चीखे लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया
: | Udaipur Hindu Tailor Kanhaiya Lal Murder Updates; कन्हैयालाल की दुकान पर काम करने वाले कारीगर ईश्वरलाल (45) आज भी MB हॉस्पिटल में हैं। दूसरा कारीगर राजकुमार (50) घर पर है। माहौल को देखते हुए उनके घर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। जब मर्डर हुआ, ये दोनों दुकान में ही थे।