Dainik Bhaskar
जालोर में दलित बच्चे की मौत पर बंटे पक्ष: मां ने कहा- मटका छूने पर पीटा था; गांववाले बोले- गलत बात फैलाई जा रही
Dainik Bhaskar Ground Report On Rajasthan Dalit Student Death राजस्थान में जालोर के सुराणा गांव में सरस्वती बाल विद्या मंदिर की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 9 साल के बच्चे इंद्र मेघवाल की मौत बड़ा मुद्‌दा बन गई है। पूरा मामला दो पक्षों में बंट गया है। दैनिक भास्कर की टीम ने ग्राउंड पर जाकर सभी पक्षों से बात की।
See this content immediately after install