Dainik Bhaskar
छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश रूट बंद: GPM से 15 किमी आगे लैंड स्लाइड, रिटेनिंग वॉल सहित बह गई सड़क; राजेंद्रग्राम-अमरकंटक मार्ग पर वाहन प्रतिबंधित
CG MP Road Block, Landslide In Amarkantak Route Update, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से करीब 15 किमी आगे मध्य प्रदेश के अनूपपुर में लैंडस्लाइड होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते 15 से 20 ट्रक फंस गए हैं। वहीं राजेंद्रग्राम-अमरकंटक को जोड़ने वाले किरर मार्ग पर रिटेनिंग वॉल सहित सड़क बह गई है। इसके बाद प्रशासन ने आवाजाही के लिए अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। 
See this content immediately after install