Dainik Bhaskar
SC ने कहा- नूपुर को टीवी पर माफी मांगनी थी: देश में जो हो रहा, उसकी जिम्मेदार आप; शर्तों के साथ माफी मांगना आपका घमंड
Nupur Sharma Prophet (Paigambar) Muhammad Remarks नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने उन्हें देश से माफी मांगने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि उन्होंने अपने बयान से देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है। इससे ही देशभर में अशांति फैल गई है।